About Us



ग्रेडिअस पब्लिशिंग हाउस द्वारा संचालित आखरवाणी एक ऑनलाइन मैग्जीन है, जिसके अलग-अलग सेक्शन में आप ज्ञान, विज्ञान से सम्बंधित सभी तरह के लेखों के साथ ही इसके खास तौर से अलग-अलग पेज के यूप में डिजाईन अन्य सेक्शनों तक पहुंच सकते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है।


आप मेनू और सब-मेनू के सहारे Blogs पर जा कर, जनरल, सोशल, पाॅलिटिकल लेखों तक पहुंच सकते हैं, जहां आम समझ और मनोविज्ञान से सम्बंधित लेखों के साथ सामाजिक पहलुओं से जुड़े और राजनीति पर आधारित लेख पढ़ सकते हैं। मेनू बार में उपलब्ध Books के ऑप्शन पर जा कर ग्रेडिअस पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित किताबों के बारे में पढ़ सकते हैं या साथ ही दिये गये लिंक के सहारे उन्हें खरीद सकते हैं।


History के ऑप्शन पर जा कर आप इतिहास से सम्बंधित अलग-अलग कई तरह के लेख पढ़ सकते हैं तो वहीं Knowledge और Science के विकल्पों के सहारे आप सीधे ज्ञान और विज्ञान से जुड़े उन लेखों तक पहुंच सकते हैं जो इस पृथ्वी से लेकर सुदूर अंतरिक्ष तक के भेदों पर आधारित हैं। वहीं Science के सब-मेनू में आप Religion and Science और Universe and God के विकल्प पा सकते हैं जहां तार्किक रूप से विज्ञान की कसौटी पर न सिर्फ धर्मों की जांच-पड़ताल की गई है, बल्कि ईश्वर जैसे किसी रचियता को भी विज्ञान के आधार पर परखने की कोशिश की गई है।


मेनू में उपलब्ध Technology का विकल्प आपको उन लेखों तक पहुंचाएगा जो आज के ज़माने के हिसाब से जरूरी तमाम तकनीकी ज्ञान पर आधारित हैं और डिजिटल इरा में आपकी काफी मदद कर सकते हैं। वहीं आपको Reviews का ऑप्शन मिलेगा जिसके सहारे आप फिल्म या किताब के रिव्यू पर आधारित लेखों तक पहुंच सकते हैं। Stories का विकल्प आपको आखर वाणी के ही अलग-अलग उन पेजों पर रीडायरेक्ट कर देगा, जिन्हें सब-मेन्यू में चिन्हित किया गया है।


एक सेक्शन Short Stories का है, जो आपको Qissagoi के पेज पर ले जायेगा, यहां अलग-अलग लेखकों की लिखी कई तरह की लघु-कथाएं, दीर्घ-कथाएं और संपूर्ण नाॅवल तक किश्तवार उपलब्ध मिलेंगे। अगली कैटेगरी Funny Blog की है जो आपको Parihas Patrika के पेज पर ले जायेगा, जहां अलग-अलग लेखकों की हास्य-व्यंग्य पर आधारित रचनायें आपका मनोरंजन करेंगी तो वहीं तीसरी कैटेगरी Poetry की है, जो आपको Lafzbandi के पेज पर ले जायेगी, जहां अलग-अलग कवियों और शायरों की रचनाएँ उपलब्ध हैं।


नोट: ग्रेडिअस पब्लिकेशन या आखर वाणी अभी किसी भी लेखक को उनकी रचना के लिये भुगतान नहीं करता है, सभी तरह के लेखों पर उनके लेखकों का काॅपीराईट सुनिश्चित करता है, जिन्हें आगे कहीं बिना उनसे अनुमति लिये प्रकाशित नहीं किया जाता। भविष्य में यदि पत्रिका की कोई आय होती है तो निश्चित ही सभी रचनाकार इसके भागीदार होंगे।

No comments